रोज सुबह मुख्य द्वार पर करेंगे ये कार्य तो घर में होगा मां लक्ष्मी का आगमन...
घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना बेहद आवश्यक होता है। यदि घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी होने लगें और नकारात्मकता बढ़ जाए तो पारिवारिक और आर्थिक दोनों तरह से परेशानियां उठानी पड़ती हैं।
मां लक्ष्मी |
वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। इन सुझावों को अपनाकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं जिन्हें यदि प्रतिदिन किया जाता है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वे कार्य।
स्वास्तिक चिन्ह |
हल्दी |
शुभ कार्य और पूजा पाठ में हल्दी का प्रयोग किया जाता है। ख़ासतौर पर भगवान विष्णु की पूजा में हल्दी का प्रयोग अवश्य किया जाता है। वास्तु के अनुसार भी रोज सुबह पूजा पाठ करने के साथ ही एक साफ पात्र में जल लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर मुख्य द्वार पर छिड़काव करें। इस जल का छिड़काव घर में भी कर सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है, जिससे आपके घर में संपन्नता आती है।
घर में मुख्य द्वार पर |
इस बात का भी रखें ध्यान वास्तु शास्त्र कहता है कि यदि आपके घर में मुख्य द्वार पर दरवाजे को खोलने या बंद करने में आवाज आती है तो उसमें तेल डालकर रखना चाहिए या तुरंत ठीक करवा देना चाहिए। मुख्य द्वार या फिर देहली टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए। माना जाता है कि द्वार को टूटा हुआ देखकर मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और रूठकर चली जाती हैं
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें